Bollywood:एक्ट्रेस करीना और सैफ ने छोटे बेटे का नाम रखा जहांगीर, लोगों ने सोशल मीडिया पर उड़ाया मजाक
1 min read
करीना और सैफ ने अपने छोटे बेटे का नाम मुगल बादशाह जहांगीर पर रखा
NEWSTODAYJ_Bollywood:करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के बेटे तैमूर के नाम पर बहुत बवाल हुआ था यही वजह है कि सैफ करीना ने दूसरे बेटे के नाम का खुलासा देर से किया। कुछ दिन पहले ये खबर आई थी कि करीना अपने बेटे को जेह बुलाती हैं लेकिन अब उनके बेटे के असली नाम का खुलासा हो गया है। करीना और सैफ ने अपने छोटे बेटे का नाम मुगल बादशाह जहांगीर पर रखा है। जेह का पूरा नाम जहांगीर अली खान है।
यह भी पढ़े….Bollywood:सीरियल प्रतिज्ञा में सज्जन ठाकुर बने अनुपम श्याम नहीं रहे, 63 की उम्र में ली अंतिम सांस
जब से करीना और सैफ के बेटे के नाम का खुलासा हुआ है सोशल मीडिया पर एक बार फिर औरंगजेब नाम ट्रेंड कर रहा है। ट्रोलर्स ये कह रहे हैं की अब तीसरे बेटे का नाम औरंगजेब रख लेना। आपको बता दे जब करीना के दूसरे बेटे का जन्म हुआ था तब भी औरंगजेब नाम ट्रॉलर्स ने ट्रेंड किया था।