Bokaro news:50 प्रतिशत कर्मियों के साथ अपराह्न दो बजे तक कार्यालय करें संचालित- उपायुक्त…
1 min read
Bokaro news:50 प्रतिशत कर्मियों के साथ अपराह्न दो बजे तक कार्यालय करें संचालित- उपायुक्त…
NEWSTODAYJ:बोकारो:मुख्य सचिव, झारखंड सरकार द्वारा कोरोना वायरस (कोविड – 19) के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार के सभी कार्यालयों के संचालन को लेकर दिशा-निर्देश निर्गत किया गया है। इसी आलोक में उपायुक्त राजेश सिंह ने जिले के सभी कार्यालयों का संचालन आगामी 06 मई 2021 तक 50 प्रतिशत कर्मियों के साथ अपराह्न दो बजे तक कार्य लेने का सभी विभागों के वरीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया है। शेष पदाधिकारी/कर्मी घर से कार्य (वर्क फ्राम होम) के तहत अपने दायित्वों का निष्पादन करेंगे।
कार्यालय में रोस्टर के अनुसार 50 प्रतिशत कर्मियों से कार्य लेना सुनिश्चित करने .
उपायुक्त राजेश सिंह ने सभी विभागों के कार्यालय प्रधान/वरीय पदाधिकारी को अपने कार्यालय में रोस्टर के अनुसार 50 प्रतिशत कर्मियों से कार्य लेना सुनिश्चित करने को कहा है। इस बाबत उपायुक्त द्वारा सभी कार्यालयों को पत्र जारी कर दिया गया है।