
Bokaro News : ग्राउंड फ्लोर में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी , कमरे में रखे बैट्री में ब्लास्ट हुआ…
NEWSTODAYJ : बोकारो जिले के गोमिया में रविवार रात आईईएल थाना क्षेत्र स्थित फैमिली प्लानिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया के दो मंजिला इमारत के ग्राउंड फ्लोर में भीषण आग लग गई।घटना के बाद चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई।इसके बाद इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई।मौके पर पहुंची दमकल विभाग द्वारा आग को देर रात कर्मियों द्वारा पूरी तरह से बुझाया गया।
बुझाने के क्रम में कमरे में रखे बैट्री में ब्लास्ट हुआ। काफी मस्क्कत से आग की लपटों पर काबू पाने तथा बुझ जाने से आश्वस्त होने के बाद दोबारा कंबलों के ढेर से आग भड़क गई और जोर पकड़ लिया।इस पर दमकल कर्मियों द्रारा दोबारा आग पर काबू पाया।
यह भी पढ़े…Karthik Purnima 2020 : नदियों में आस्था की डुबकी श्रद्धालुओं ने लगाई…
जानकारी के अनुसार, आग लगने से 5 लाख से ज्यादा का नुकसान होने की आशंका जताई गई है।साथ ही आग के कारण हॉल में रखे दो अलमीरा जिसमें महत्वपूर्ण पुराने दस्तावेज, रजिस्टर जलकर राख हो गया. इसके अलावा 2 इनवर्टर, 6 बैट्री, एक यूपीएस, 100 पीस कंबल, बर्तन, लाइब्रेरी में रखी 300 सौ किताब, लकड़ी व प्लास्टिक की दर्जन भर कुर्सी पूरी तरह जल गई।