Bokaro news:जैनामोड़ चौक पर प्रशासन ने चलाया मास्क जाँच अभियान….
1 min read
Bokaro news:जैनामोड़ चौक पर प्रशासन ने चलाया मास्क जाँच अभियान….
अंचल अधिकारी नरेश कुमार रजक ने मास्क जाँच अभियान में शामिल होकर यात्रियों को हेलमेट पहन कर चलने और मास्क लगाकर चलने का कड़े निर्देश दिए….
NEWSTODAYJ:Bokaro:जरीडीह,जरीडीह थाना क्षेत्र में स्थित अधिकतम भीड़-भाड़ वाली जगह जैनामोड़ चौक पर स्थानीय प्रशासन द्वारा औचक मास्क जाँच अभियान चलाया गया। इस माध्यम से बढ़ते हुए कोरोना महामारी को देखते हुए हेलमेट और मास्क की जाँच कड़े निर्देश के साथ किया गया।
यह भी पढ़ें……
जानकारी के अनुसार सक्रिय प्रशासन के टीम में जरीडीह प्रखंड विकास पदाधिकारी उज्जवल कुमार सोरेन जरीडीह थाना प्रभारी विनय कुमार, अंचल अधिकारी नरेश कुमार रजक ने मास्क जाँच अभियान में शामिल होकर यात्रियों को हेलमेट पहन कर चलने और मास्क लगाकर चलने का कड़े निर्देश दिए। उपस्थित अधिकारियों ने कहा कि सभी लोग कोरोना महामारी के नियमों का पालन कड़ाई के साथ करें। कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति अनावश्यक रूप से बाजार में नहीं घुमने का काम करेंगे। पकड़े जाने पर कठोर कानूनी कार्रवाई किया जायेगा। कोरोना महामारी से बचने के लिए दो गज की दूरी और मास्क लगाकर रहना जरूरी है। इस बात का ध्यान रखेंगे।