Bihar News : पुल से नीचे गिरी कार 5 की मौत 2 गंभीर रूप से घायल
1 min read
Views : 4321
NEWSTODAYJ : बिहार राज्य के के औरंगाबाद जिले के नवीनगर में रविवार को अहिले सुबह 4 बजे कार मे सवार 7 में से 5 नौजवानों की मौत कार पुल के नीचे गिर कर दुर्घटना में हो गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल दो दो युवक को बेहतर इलाज के लिए बनारस भेजा गया है हुंडई एसेंट कार, एमएच 02 बीपी 3655 में कुल 7 लोग सवार थे।
सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि बिहार के नवीनगर में पलामू के छतरपुर इलाके के 5 बरातियों की मौत सड़क हादसे में हो गई है। दो गंभीर रूप से घायल है हादसे के पीछे की वजह कार के अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिर जाना बताया जा रहा है। सभी मृतकों का शव बरामद कर पुलिस पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद लेकर पहुंची है