BHULi,NEWS.वार्ड17 में होली मिलन समारोह,रंग गुलाल के एक दूसरे को दी गई होली की सुभकानये…
1 min read
BHULi,NEWS.वार्ड17 में होली मिलन समारोह,रंग गुलाल के एक दूसरे को दी गई होली की सुभकानये।
NEWSTODAYJ,भूली:आजादनगर स्थित पासवान चौक वार्ड नंबर 17 में पार्षद प्रत्याशी सह समाजसेवी जितेन्द्र कुमार ने होली मिलन समारोह का आयोजन कर वार्ड नंबर 17 वासियों को होली की शुभकामनाएं देने का काम किए।
साथ ही मुस्लिम भाइयों के त्योहार शबे ए बरात पर्व की भी शुभकामना देने का भी काम किए। इस मौके पर सबसे पहले युवा वर्ग को प्रोत्साहित करते हुए आजादनगर निवासी राज कुमार सिंह के पुत्र समीर कुमार जो प्रतियोगिता की तैयारी कर रेलवे में नौकरी प्राप्त की है उसे सम्मानित करने का काम किए उसके बाद पासवान चौक पर उपस्थित लोगो को अबीर गुलाल लगाकर आशीर्वाद मांगने का काम किए।
वहीँ इस मौके पर मुख्य रूप से मानस रंजन पाल और ब्रजेश कुमार सिंह उपस्थित हुए और वार्ड नंबर 17 वासियों के साथ अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं देने का काम किए। आयोजन की तैयारी में मुख्य रूप से प्रवीण कुमार सिंह, राज़ कुमार श्रीवास्तव, बैजनाथ पण्डित, सुधीर वर्मा, भैरव पंडित, अनिल कुमार सिन्हा, रवीन्द्र दास, नीलकंठ पंडित, द्वारिका यादव,मनोज पण्डित चांदनी खातुन, नीलम शर्मा, राखी शर्मा,
मुखलाल भगत, सुलोचना देवी, राजेन्द्र विश्वकर्मा, विंदेश्वरी पासवान, प्रभात सिंह,मणजीत सिंह, अनुज कुमार, विशाल कुमार, आर्यन राज, रोहित कुमार इत्यादि शामिल हुए।