
Bhuli,भूली,आजाद नगर अमन सोसाइटी में कई सालो से चल रहे देह व्यापार को बंद कराने के लिए स्थानीय लोगो ने की नई पहल की शराब के नसे में धुत आए वक्ती को पीटा किया पुलिस के हवाले
महिला का अपने ग्राहकों के साथ पूर्व में बातचीत का ऑडियो भी वायरल हुआ था।
दरअसल काफी दिनों से भूली थाना छेत्र के आजाद नगर अमन सोसाइटी में देह व्यापार का धंधा काफी दिनों से फल फूल रहा था जिसे लेकर स्थानीय लोगो द्वारा लगातार विरोध किया जा रहा था वहीं स्थानीय लोगो ने बताया के यहां हर दिन शराब के नशे में नए-नए लोग देह व्यापार के धंधे में आते हैं और हमारे आसपास के बहन बेटियों पर गंदी नजर डालते है जिसे लेकर यहां के स्थानीय लोग काफी परेशान है
आवेदन में बताया कि पास के ही मकान में मो आबिद और एक महिला के द्वारा देह व्यापार का धंधा चलाया जा रहा था। लोग काफी दिन से इस बात की तहकीकात में लगे थे।
वहीं स्थानीय लोगो ने बताया पूर्व में ऑडियो भी वायरल हुआ था पर कोई एक्शन पुलिस ने नही लिया था बुधवार देर रात एक वक्ति शराब के नसे में पकड़ा गया
पकड़े गए युवक रमेश सोनार जो बिनोद बिहारी चौक का रहने वाला है उसके बाइक से शराब की कई बोतले भी बरामद पुलिस ने की है
और उसे पुलिस के हवाले किया गया एवंम दर्जनों लोग थाने को लिखित शिकायत कर करवाई की मांग की है नही करवाई होने पर धनबाद पुलिस के वरीय कप्तान एसएसपी संजीव कुमार से मिलकर शिकायत करने की बात की