29 May 2023

bhuli:भूली:सिल्वर डब के प्रांगण में 7 दिनों के खतम तराबी के बाद तराबी पढ़ाने वालो मौलाना हाफिज सकील के साथ कई वलमायो को फूलो का माला पहना कर व कपड़े देकर समानित किया गया बता दे माहे रमजान मुकद्दस महीने में मुस्लिम समाज के लोग रोजा रख कर आल्हा को याद कर
तराबी और नमाज पढ़ते है और गुनाहों की माफ़ी मांगते है

वहीं मीडिया से बात करते हुए समाजसेवी साहिद कमर ने बताया के

रोजा, इस्लाम धर्म के पांच बुनियादी सिद्धांतों में से एक है.

हर बालिग, होशमंद और रोजा रखने की ताकत रखने वाले मर्द और औरत पर रोजा फर्ज किया गया है. बिना किसी ठोस रीजन के रोजा छोड़ने को बड़ा गुनाह बताया गया है. वहीं, रोजा रखने का दीन और दुनिया दोनों में बड़े फायदे बताए गए हैं.

तराबी पूरी होने के बाद मौलाना हाफिज सकील ने मीडिया को बताया के रोजा रखने वाला उतने सवाब का मुस्तहक बन जाता है, जितना वह सोच भी नहीं सकता है. पाक परवरदीगार रोजा रखने वाले को बेहिसाब सवाब देता है.

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"