
न्यूज़ टुडे झारखंड/बिहार : नेपाल में एक बार फिर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, नेपाल में रविवार सुबह 7:24 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.3 मापी गई है।
नेपाल में भूकंप से कांपी धरती
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि भूकंप रविवार सुबह आया। इसकी गहराई 10 किलोमीटर नीचे थी। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, जिस दौरान भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। तुरंत ही लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।हालांकि, अभी तक भूकंप से जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
बता दें कि 7 अक्टूबर को नेपाल में भूकंप के झटके लगे थे। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.9 मापी गई थी।बता दें कि नेपाल भूकंप प्रभावित क्षेत्र है। यहां आए दिन भूकंप आता रहता है। साल 2015 में 7.8 तीव्रता का भूकंप आया था। इस दौरान लगभग 9,000 लोग मारे गए थे।