27 July 2024

अवैध कारोबार : रेलवे स्टेशन परिसर से रेल पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार…

Ad Space

NEWSTODAYJ : झारखंड राज्य के कोडरमा जिले के पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह को मिली गुप्ता सूचना के आधार पर मरकच्चो पुलिस ने तीन पिकअप वैन में 18(अठारह) पशुओं सहित 7(सात) गौ तस्कर को पकड़ा है। मिली जानकारी के अनुसार एसपी को सूचना मिली थी मरकच्चो थाना क्षेत्र के रास्ते अवैध रूप से गौ तस्करी की जा रही है। जिसके बाद थाना प्रभारी मरकच्चो लव कुमार के नेतृत्व में एक विशेष दल का गठन कर बुधवार रात्रि सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। जिसमें दल के सदस्यों के द्वारा तीन पिकअप वाहनों को रोका गया एवं उनकी जांच करने पर बिना कागजात के परिवहन किये जा पशु पाए गए। इसके बाद तीनों पिकअप वाहनों के साथ कुल सात व्यक्तियों को गिरफ्तार कर थाना लाया गया। साथ ही इन वाहनों में लदे कुल 18 गायों एवं 06 बछड़ों को भी अग्रिम कार्रवाई व जांच के लिए थाना परिसर में लाया गया।गिरफ्तार व्यक्तियों में 23 वर्षीय सोनु कुमार पिता कमल यादव मिर्जापुर, थाना किन्जर, अरवल बिहार, 32 वर्षीय टुनटुन यादव, पिता स्व. भुनेश्वर यादव कोठिया थाना किन्जर जिला अरवल बिहार, 28 वर्षीय जुमराती कुरैशी पिता स्व. कैयमुद्दीन कुरैशी साकिन वैनोरी, थाना मोहनिया जिला भभुवा बिहार, 21 वर्षीय प्रियतम कुमार पिता कामता प्रसाद मरसढा थाना आमेन परसबिगहा जिला जहानाबाद बिहार, 19 वर्षीय रोहित कुमार पिता बैजनाथ यादव मरसढा, थाना आमेन परसबिगहा जिला जिला जहानाबाद बिहार, 23 वर्षीय शिव कुमार पिता रामकृत यादव साकिन कुरकुरी थाना किन्जर, जिला अरवल बिहार व 21 वर्षीय गौतम कुमार पिता गोपाल यादव कुरकुरी थाना किन्जर जिला अरवल बिहार निवासी के नाम शामिल हैं। जिसको कानूनी प्रक्रिया के तहत जेल भेज दिया गया है। जांच दल में थाना प्रभारी लव कुमार, एसआई अनिल टोप्पो व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"