27 July 2024

अवैध कारोबार : लोहा चोर से आम जनता परेशान,गौशाला पुलिस मोन का पोस्ट सोशल मीडिया में वायरल…कार्यवाही मांग…

Ad Space

पूरा देश दीपावली त्योहार के खुशी में लीन है।पर मरकच्चो थाना क्षेत्र के ग्रामीण इलाके में जगह-जगह जुए की महफिल सज गई है। पेशेवर जुआरी लाखों रुपये दांव पर लगा रहे हैं। वहीं दीपावली पर शौकीन लोग भी ताश के पत्ते फेंट रहे हैं, इससे जुआ के अड्डे गुलजार हैं। दोपहर होते ही जुआरियों का अड्डा जमा हो जाता है। थाना क्षेत्र के दरदाही के पंदना जंगल डुमरडीहा का चांदनी मैदान, देवीपूर के खेशमी, कादोडीह रोड स्थित मेदवापहरी व मां चोलखो पहाड़ी, मरकच्चो के आस पास सहित कई जगहों पर जुआ अड्डा लग रहा है।पंदना जंगल डुमरडीहा आदि जगहों में चल रहे जुआ अड्डा सुरक्षा के दृष्टिकोण से सही नहीं है। सूत्र बताता है कि जुआ खेलने को लेकर लोग काफी रकम लेकर आते है, ऐसे में उन जगहों पर अप्रिय घटना घटने से भी इंकार नहीं किया जा सकता। लेकिन इन बातों से अभी तक प्रशासन बेखबर है। जुआड़ियों की खुफिया तंत्र इतनी मजबूत होती है कि पुलिस की छापेमारी से पहले उसे पता भी चल जाता है। दिलचस्प बात यह है कि जुआ अड्डा पर जुआरियों के लिए खाने पीने की भी तमाम सुविधा संचालकों द्वारा मुहैया की जाती है। लजीज व्यंजन, शराब, पानी आदि के साथ-साथ गुटका, सिगरेट आदि की भी व्यवस्था किया जाता है, गली-मुहल्लों में जहां हजार-दो हजार के तो होटलों और बाजार में लाखों के दांव लगाए जा रहे हैं।पुलिस को सभी चीजों का ज्ञात होने के बावजूद चुपी साधे हुवे है। वहीं कुछ लोगों ने बताया कि जुआड़ियों के द्वारा तकरीबन उक्त जगहों पर 10-15 लाख रुपए के दांव लगाए जा रहे हैं जो घने जंगलों के बीच में बैठकर 52 पत्तों का खेल खेला व खेलाया जा रहा है। जहां कभी भी जंगली जानवरों के द्वारा हमला भी किया जा सकता। सुरक्षा के दृष्टिकोण से उक्त जगह सेफ जोन नही है। लोगों ने यह भी बताया कि पन्दना जंगल तथा डूमरडीहा के चांदनी मैदान में जुआ खेलाने वालों के नियम सख्त है। पन्दना जंगल व डूमरडीह के चांदनी मैदान में जुआ के अड्डों के लिए नियम तय किए गए हैं, ताकि जंगल के अंदर का पूरा खेल बाहर कोई न जान पाए। बाहरी लोगों की इंट्री तभी होती है, जब सिंडिकेट का सदस्य उस पर हामी भरता है।मोबाइल अड्डे से बाहर रखना या बिना मोबाइल आना पहली शर्त है, जुआ खेलने वालों को अपने साथ सिर्फ पैसे लेकर आने की छूट है। क्षेत्र में हर वर्ष दीपावली से पहले जुआ माफियाओं के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करती थी, लेकिन इस बार पुलिस ने अभी तक कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की है। कई जुआ माफियाओं की जानकारी पुलिस को है, मगर चढ़ावा के आगे आंखें बंद कर रखी हैं।

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"