27 July 2024

हादसा : अवैध खनन के दौरान चाल धंसने से महिला की हुई मौत,शव लेकर भागते दिखे परिजन…

Ad Space

NEWSTODAYJ : कोडरमा जिले के डोमचांच वन क्षेत्र पदाधिकारी के नेतृत्व में बगरूजोत पी.एफ. से अवैध सादा पत्थर लदा शक्तिमान ट्रक को वन गश्ती दल ने जप्त किया। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की अहले सुबह लगभग 5 बजे वनकर्मियों को गुप्त सूचना मिली थी की बगरूजोत पी.एफ. में अवैध रूप से सादा पत्थर का उत्खनन कर अवैध परिवहन किया जा रहा है। जिसके अधार पर वन क्षेत्र पदाधिकारी डोमचांच के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर उक्त स्थल पर वनकर्मी पंहुचे तो पाया कि सामने से एक गाड़ी आ रही है।वन गश्ती दल को आते देख अभियुक्त तथा ड्राईवर गाड़ी को बन्द कर जंगल का लाभ उठाते हुए गाड़ी खड़ा कर भागने लगे। भागने के क्रम में वनरक्षी द्वारा अभियुक्तों की पहचान की गयी एवं अभियुक्तों को गिरफ्तारी हेतु पीछा किया गया, परन्तु जंगल झाड़ी का लाभ उठाकर अभियुक्त भागने में सफल रहे। वहीं घटना स्थल से सादा पत्थर लदा एक शक्तिमान को जप्त किया गया। वहीं ट्रक में लगभग 5 टन सादा पत्थर लदा हुआ पाया गया।मौके पर गस्ती दल में प्रभारी वनपाल अनिल कुमार, वनरक्षी संतोष कुमार, अभिमन्यु कुमार आदि शामिल थे। वहीं मामले में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है जिसमें सिंटू मेहता पिता ललित मेहता मसनोडीह निवासी व कारू मेहता पिता स्व. परमेश्वर मेहता बेहराडीह निवासी शामिल हैं। वहीं मामले को भारतीय वन अधिनियम, 1927 बिहार संशोधन वन अधिनियम, 1989 की धारा 33 एवं 41 तथा 42 के तहत दर्ज किए जाने की बात कही गई है।

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"