
झारखंड राज्य के धनबाद जिले रेल डीआरएम से एक व्यक्ति ने शनिवार को सोशल साइट्स के माध्यम से शिकायत की।शिकायत में उक्त व्यक्ति ने कहा धनबाद रेलवे स्टेशन गेट 2 के पास अवैध पार्किंग वसूली हो रही है।और जहाँ ₹20 रुपया पार्किग रेट तय की गई है।
वहाँ ₹40 रुपये वसूली की जा रही है।यह बिलकुल रूप से अवैध वसूली हो रही है।और जब अवैध वसूली का विरोध की गई तो पार्किंग वसूली करने वाले हाथापाई के लिए उतारू हो जाता है।जिसके बाद रेल डीआरएम ने इसकी सूचना धनबाद रेल पुलिस को दी उसके बाद धनबाद रेल पुलिस इस मामले को संज्ञान में ली है।उक्त व्यक्ति ने अपने सोशल साइट्स के जरिये लिखा कि आज हम धनबाद स्टेशन गए जहा पार्किंग नही लेने का है वहा पर भी ₹20 से ₹40 का पार्किंग लिया जा रहा है जो इसके विरोध मे बोल रहे है उनसे हाथापाई करने लगते हे।आज मेरे साथ भी एसा हो गया है।सुबह 6 बजे पूराना बजार की ओर से गेट नंबर 2 का बात है।