ARRESTED : पुलिस ने 27 बोरा खैनी तंबाकू के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार…
1 min read
ARRESTED : पुलिस ने 27 बोरा खैनी तंबाकू के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार…
- पुलिस के छानबीन करने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ है पोटका एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
- गुप्त सूचना मिली थी की इस क्षेत्र में खैनी तंबाकू का बड़ा स्टॉक लाया गया है जिसे कहीं छुपा कर रखा गया है।
NEWSTODAYJ : देवघर सरकार द्वारा धूम्रपान और ऐसे किसी भी सामग्री के स्टॉक रखने और बेचने सहित खाने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है बावजूद इसके देवघर में चोरी छुपे इसका बड़ा कारोबार हो रहा है देवघर के झौस गढ़ी शहीद आश्रम के पीछे काली राखा में गुप्त सूचना के आधार पर डॉ राजीव रंजन के निर्देश पर छापेमारी की गई जहां से देवघर पुलिस ने 27 बोरा खैनी तंबाकू के साथ एक व्यक्ति को किया।
गिरफ्तार नगर थाना के प्रभारी विक्रम प्रताप सिंह ने बताया है कि गुप्त सूचना मिली थी की इस क्षेत्र में खैनी तंबाकू का बड़ा स्टॉक लाया गया है जिसे कहीं छुपा कर रखा गया है बाद में पुलिस के छानबीन करने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ है।
यह भी पढ़े…DHANBAD : स्वतंत्रता दिवस समारोह में फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स को किया जाएगा सम्मानित…
पोटका एक्ट के तहत कार्यवाही की गई और 27 बोरा खैनी और तंबाकू बरामद किया गया जिसे जप्त कर पुलिस नगर थाना ले आई इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है पुलिस छानबीन कर रही है।