ARRESTED : जेल की दीवार फांदकर भागने वाले एक कैदी को पुलिस ने पकड़ा , एक अभी भी पुलिस के गिरफ्त से फरार…
1 min read
ARRESTED : जेल की दीवार फांदकर भागने वाले एक कैदी को पुलिस ने पकड़ा , एक अभी भी पुलिस के गिरफ्त से फरार…
- दिलशाद और छत्तीसगढ़ का विक्की राम नामक कैदी जेल की दीवार फांदकर भाग निकले थे।
- दूसरे की तालाश की जा रही है। फरार कैदी दिलशाद को बालूमाथ थाना क्षेत्र के बारियातू स्थित घर से पुलिस ने दबोचा।
NEWSTODAYJ : लातेहार । जेल प्रशासन को चकमा देकर फरार होने वाला एक कैदी 26 जुलाई को पुलिस के हत्थे चढ़ा। दूसरे की तालाश की जा रही है। फरार कैदी दिलशाद को बालूमाथ थाना क्षेत्र के बारियातू स्थित घर से पुलिस ने दबोचा। गिरफ्तारी के क्रम भागने का प्रयास कर रहे कैदी का पैर टूट गया है। कैदी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
यह भी पढ़े…NEGLIGENCE : कोरोना जांच रिपोर्ट के इंतेजार में BSF जवान की मौत…
बतातें चलें कि 25 जुलाई को जेल की दीवार फांदकर दो कैदी फरार हो गये थे। इस घटना के बाद पुलिस में हड़कंप मच गया थे। दोनों कैदियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही थी। दिलशाद और छत्तीसगढ़ का विक्की राम नामक कैदी जेल की दीवार फांदकर भाग निकले थे।