Arrested : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने SDM तथा उसके चालक को कथित तौर पर 10,000 रुपये की रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया…
1 min read
Arrested : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने SDM तथा उसके चालक को कथित तौर पर 10,000 रुपये की रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया…
NEWSTODAYJ बाड़मेर : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बाड़मेर जिले में एक उपखंड अधिकारी एसडीएम तथा उसके चालक को कथित तौर पर 10,000 रुपये की रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया।ACB के एक अधिकारी ने बताया कि गुडामलानी के एसडीएम सुनील कुमार तथा उनके चालक दुर्गाराम को भ्रष्टाचार के एक मामले में गिरफ्तार किया गया है।सुनील कुमार राजस्थान प्रशासनिक सेवा के RAS अधिकारी हैं. मामले में जांच जारी है. इससे पहले गुरुवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने राज्य में चार स्थानों पर अलग-अलग कार्रवाई करते हुए।
यह भी पढ़े…Kisan Protest: किसान आन्दोलन को लेक़र आज तीन घण्टे चक्का जाम का एलान…
आयुर्वेद के उपनिदेशक सहित पांच कर्मियों को कथित तौर पर रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया है।भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि जैसलमेर के आयुर्वेद उपनिदेशक डा रोशलनलाल को बिल पारित कराने की एवज में 4,000 रुपए की कथित रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि दौसा जिले के जुरहरा थाने के हेड कांस्टेबल सोहन लाल को परिवादी से उसके विरूद्ध दर्ज प्रकरण की रिपोर्ट उसके पक्ष में भेजवाने के लिये सात हजार रुपए की रिश्वत लेते ब्यूरो की टीम ने गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़े…Dhanbad news:अपने बुजुर्गों की देखभाल को लेकर नुकड़ नाटक आयोजन…
सोनी ने बताया कि गंगानगर के घड़साना के जल संसाधन विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी जितेन्द्र कुमार व कम्प्यूटर ऑपरेटर विनोद सिंह (संविदाकर्मी) को परिवादी के पिता के वेतन संबंधी कार्य की एवज में 1500 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।वहीं, किशनपोल कार्यालय के कम्प्यूटर ऑपरेटर दिनेश कुमार महावर को परिवादी से विवाह प्रमाण पत्र बनाने की एवज में 600 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया।उन्होंने बताया कि सभी आरोपियों के निवास व अन्य ठिकानों की तलाशी जारी है।आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।