
झारखंड राज्य के धनबाद जिले में त्योहारी सीजन आते ही अपराध चीख चीख कह रही है कि दबंगों व चोरों तथा लुटेरों से भयभीत है।ताजा मामला धनबाद जिले के बाघमारा बीजेपी विधायक ढुल्लू महतो ने धनबाद एसएसपी पर हत्या करवाने का आरोप लगा रहे है।तो दूसरी ओर बीजेपी महिला नेत्री पर हुई हमला के घण्टों बीत जाने के बाद पुलिस द्वारा कर्रवाई नही होने से बीजेपी नेत्री व एक अन्य महिला भयभीत है।लगातार धनबाद के मीडिया अखबारों व टीवी चैनलों तथा सोशल मीडिया के जारी पीड़ित का आवाज बुलंद कर रही है।बाउजूद कर्रवाई नही होने से एक बार फिर धनबाद की अपराध सुर्खियों में चीख चीख कह रही है।बीते दिनों भूली में हुए लूट से पूरा परिवार के लोग भय के मोहल्ल में जीने को मजबूर है।आप हमारे साथ बने रहें ताकि आप झारखंड के अपराध की खबर चोरी,लूट,हत्या शॉर्ट में पढ़ सकते है।