Air India Plane Crash: केरल विमान हादसे के हैल्पलाइन नंबर जारी, अमित शाह और राहुल गांधी ने जताया दुख…
1 min read
Air India Plane Crash: केरल विमान हादसे के हैल्पलाइन नंबर जारी, अमित शाह और राहुल गांधी ने जताया दुख…
- हादसे में पायलट समेत 12 लोगों की मौत की खबर है। हालांकि गनीमत ये रही कि विमान में आग नहीं लगी।
- एनडीआरएफ को निर्देश दिया है कि वह जल्द से जल्द घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य में मदद करें।’
NEWSTODAYJ (एजेंसी)नई दिल्ली: केरल में जहां एक ओर भारी बारिश से तबाही मची है, वहीं शुक्रवार को इसी बारिश के चलते एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान क्रैश हो गया। भारी बारिश के बीच विमान ने रनवे 10 पर जब लैंड किया तो वह फिसल गया। विमान ने रनवे पर कंट्रोल खो दिया। हादसे में पायलट समेत 12 लोगों की मौत की खबर है। हालांकि गनीमत ये रही कि विमान में आग नहीं लगी। विमान में 174 यात्री 10 बच्चे और 7 क्रू मेंबर सवार थे।
यह भी पढ़े…Mini Gan Factory : पुलिस को मिली बड़ी सफलता , मिनी गण फैक्ट्री का हुआ उद्भेदन…
क्रैश लैंडिंग की घटना पर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने दुख जताया है। राहुल ने ट्वीटर पर लिखा, ‘कोझीकोड में विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की विनाशकारी खबर से हैरान हूं। इस दुर्घटना में मरने वालों के दोस्तों और परिवार के प्रति गहरी संवेदना। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं।’
Distressed to learn about the tragic accident of Air India Express aircraft in Kozhikode, Kerala.
Have instructed NDRF to reach the site at the earliest and assist with the rescue operations.
— Amit Shah (@AmitShah) August 7, 2020
गृहमंत्री अमित शाह ने दुख जताते हुए ट्वीट किया, ‘केरल के कोझीकोड में एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान की दुखद दुर्घटना के बारे में जानकर दुखी हूं। एनडीआरएफ को निर्देश दिया है कि वह जल्द से जल्द घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य में मदद करें।’
Shocked at the devastating news of the plane mishap in Kozhikode. Deepest condolences to the friends and family of those who died in this accident. Prayers for the speedy recovery of the injured.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 7, 2020
विमान हादसे से जुड़ी जानकारी के लिए हैल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं
0565463903 0543090572 0543090572 0543090575