Agricultural bill protest : केंद्र सरकार किसान विरोधी हो चुकी है और अब कांग्रेस इस मुद्दे पर चुप बैठने वाली नहीं…
1 min read
Agricultural bill protest : केंद्र सरकार किसान विरोधी हो चुकी है और अब कांग्रेस इस मुद्दे पर चुप बैठने वाली नहीं…
NEWSTODAYJ : देवघर के कांग्रेस कार्यालय में आज देवघर जिला के नवनियुक्त प्रभारी और ऑब्जर्वर जवाहर महथा ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया इस मौके पर जवाहर महथा ने कहा कि सरकार किसान विरोधी हो चुकी है और अब कांग्रेस इस मुद्दे पर चुप बैठने वाली नहीं है मोदी सरकार ने तीन काले कानूनों के माध्यम से किसान खेत मजदूर छोटे दुकानदार मंडी मजदूर और कर्मचारियों की आजीविका पर एक क्रूर हमला किया है देश मैं 62 करोड किसान मजदूर और 250 से ज्यादा किसान संगठन इस काले कानून के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं।
ऐसे में कांग्रेस ने निर्णय लिया है कि पूरे देश में आज से किसान विरोधी कानून के खिलाफ आवाज बुलंद की जाएगी जिसमें 26 सितंबर से ऑनलाइन अभियान किसानों के लिए आवाज उठाई जाएगी जिसके लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया जाएगा वहीं उन्होंने कहा कि 28 सितंबर से प्रदेश मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन होगा साथ ही उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री और महात्मा गांधी की जयंती के मौके पर किसान एवं खेत मजदूर बचाओ दिवस के रूप में मनाया जाएगा जिसमें जगह-जगह प्रदर्शन किए जाएंगे इसके अलावा इन्होंने कहा है।
कि 10 अक्टूबर 2020 को राज्य मुख्यालय या राज्य के किसी महत्वपूर्ण स्थान पर राष्ट्रीय किसान सम्मेलन आयोजित किया जाएगा 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक पूरे प्रदेश में हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा इस मौके पर प्रभारी ने कहा है कि बीजेपी के जितने भी सांसद हैं उनके आवास का घेराव किया जाएगा जो सांसद जहां वर्तमान समय में मौजूद रहेंगेओर सवाल पूछेंगे।