ACTION : पत्रकार को चाकू मार कर घयाल , पुलिस ने किया दो लोगो को गिरफ्तार…
1 min read
ACTION : पत्रकार को चाकू मार कर घयाल , पुलिस ने किया दो लोगो को गिरफ्तार…
- हमलावरों ने पहले लाठी डंडे से पिटाई कर दी और भागने का प्रयास करने पर चाकू मार कर घायल कर दिया।
- इस मामले के एक नामजद अभियुक्त जुनैद खलीफा का उपेंद्र के भाई जीतेन्द्र के साथ विवाद चल रहा था।
NEWSTODAYJ डालटनगंज : पलामू जिला मुख्यालय के हमीदगंज में रविवार को एक स्थानीय हिंदी दैनिक के पत्रकार उपेंद्र कुमार चंद्रवंशी उर्फ़ पप्पू की तीन हमलावरों ने पहले लाठी डंडे से पिटाई कर दी और भागने का प्रयास करने पर चाकू मार कर घायल कर दिया। घायल पत्रकार को स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल पहुंचाया जहाँ से बेहतर इलाज के लिए उन्हें रिम्स भेज दिया गया।
यह भी पढ़े…INSPECTION : मुख्यमंत्री ने किया कोरोना मरीजों के लिए बनाए गए नए कोविड सेंटर का निरीक्षण…
पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल तीन में से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्त में आये लोगों की पहचान जावेद अहमद और कमेश राम उर्फ़ कल्लू राम, दोनों कुंड मुहल्ला के रूप में की गयी। डालटनगंज के सदर एसडीपीओ संदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि घटना को प्रतिशोध में अंजाम दिया गया है। इस मामले के एक नामजद अभियुक्त जुनैद खलीफा का उपेंद्र के भाई जीतेन्द्र के साथ विवाद चल रहा था और जुनैद ने जितेंद्र कुमार एवं गुड्डू अंसारी पर चाकू से मारकर घायल करने का मामला शहर थाना में पिछले माह दर्ज कराया था।
गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में दो नामजद अभियुक्तों को पकड़ लिया है जबकि तीसरे नामजद अभियुक्त जिम्मी उर्फ़ जुनैद खलीफा की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। घटना के बारे में बताया गया कि उपेंद्र अपने पुराने घर से बाइक से बीएन कॉलेज अपने नए घर की और जा रहे थे कि जीवन सिंह के घर के पास हमलावरों ने मारपीट कर दी और चाकू मारकर घायल कर दिया।