Accident,newsअनियंत्रित बोलेनो ने पेड़ में मारी टक्कर बाल बाल बचे सवारी….
1 min read
Accident,newsअनियंत्रित बोलेनो ने पेड़ में मारी टक्कर बाल बाल बचे सवारी….
NEWSTODAYJ:गिद्धौर:(चतरा)थाना के अंतर्गत गांगपुर मचैनिया मोड़ के समीप अनियंत्रित होकर एक बलेनो कार जेएच-02-बीए-2938 पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के अगले हिस्से की परखच्चे उड़ गये। इस सड़क दुर्घटना में कार सवार बाल-बाल बच निकला।
घटना के संबंध में हजारीबाग जिले के कटकमसांडी थाना क्षेत्र निवासी कार चालक दीपक गुप्ता ने बताया कि वह चतरा से हजारीबाग की ओर जा रहे थे। इसी बीच विपरीत दिशा से आ रही एक ट्रक ने उन्हें चकमा दे दिया।जिसकी वजह से यह दुर्घटना घटी।
दुर्घटनाग्रस्त कार कटकमसांडी थाना क्षेत्र निवासी राजेंद्र प्रसाद साव के नाम से हजारीबाग जिला परिवहन कार्यालय में निबंधित है। बहरहाल गिद्धौर पुलिस मौके पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त कार को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।