Accident_बरवाडीह:कुटमु पेट्रोल पंप के पास सड़क दुर्घटना में पति की मौत, पत्नी गंभीर …..
1 min read
Accident_बरवाडीह:कुटमु पेट्रोल पंप के पास सड़क दुर्घटना में पति की मौत, पत्नी गंभीर …..
¦¦<<<10 दिनों पहले ही युवक की हुई थी शादी, 24 घंटों के अंदर दुबियाखाड़-बेतला मार्ग पर दूसरी दुर्घटनाा>>>¦¦
NEWSTODAYJ_accident:बरवाडीह:-बरवाडीह थाना क्षेत्र में बुधवार को 24 घंटों के अंदर हुई दूसरी सड़क दुर्घटना में एक और युवक की मौत हो गई। ताजातरीन घटना में कुटमु पेट्रोल पंप के निकट कुटी टोला केचकी के पास देर शाम आठ बजे के आस पास एक मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में बाइक चला रहे युवक की मौत हो गई जबकि साथ बैठी उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई।स्थानीय लोगों ने बताया कि सीमेंट लदे ट्रक की चपेट में आकर मोटरसाइकिल दुर्घटना ग्रस्त हो गई। कुटमु पेट्रोल पंप के पास सड़क दुर्घटना में पति की मौत, पत्नी गंभीर मृत युवक की शिनाख्त उमेश कुमार (21) के रूप में की गई है। वह कुन्देलवा थाना:-सदर डालटनगंज ,पलामू का निवासी बताया गया है।
घायल महिला की पहचान उसकी पत्नी मायावती कुमारी के रूप में की गई है। बताते चले की उमेश कुमार सिंह पिता झरि सिंह ग्राम-कुन्देलवा थाना-सदर डालटनगंज जिला-पलामू अपने ससुराल सरइडीह से केचकी जाने के क्रम में कुटी टोला केचकी बरवाडीह मेदनीनगर मुख्य पथ स्थित सोलह चक्का ट्रक नम्बर ODI4GN 3339 की चपेट मे आ गया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी वही मोटरसाइकिल में सवार पत्नी मायावती देवी गम्भीर रूप से घायल हो गयी जिसके बाद स्थानीय लोगो ने बरवाडीह थाना को सूचना दी तभी आनन फानन में थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह घटनास्थल पर पहुँचे और तत्काल लोगो को बरवाडीह सामुदायक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जंहा घायलावस्था महिला का प्राथमिक उपचार किया गया जिसके बाद बेहतर इलाज के लिए एमएमसीएच मेदिनीनगर रेफर कर दिया गया वही काफी मशक्कत के बाद ट्रक को जब्त कर थाना लाया गया और ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
विदित हो कि मंगलवार की देर रात बोहता के एक युवक की मौत इसी मार्ग पर केचकी चेक नाका के बैरियर से टकरा कर हो गई थी।उससे पूर्व बेतला पार्क के समीप नाका के पास नावाडीह चुंगरु का बोलेरो भी दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें बाल बाल बचे थे सवार लोग वही दुर्घटना की सूचना जैसे ही थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह को मिलती है तो पूरी तरह से एक्टिव मोड़ मे दिखते है थानाप्रभारी घटनास्थल पर पहुँच जल्द अस्पताल पहुचाने मे करते है मदद जिससे उनके कार्य शैली को लेकर काफी सराहा जा रहा है।