Accident : बालू घाट में ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत, 15 घंटे बाद घटनास्थल पहुंची पुलिस…
1 min read
Accident : बालू घाट में ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत, 15 घंटे बाद घटनास्थल पहुंची पुलिस…
- घटना के बारे में बताया जा रहा है कि गोपालपुर बालू घाट में बालू उठाव करने को लेकर ट्रैक्टर ले जा रहा था। उसी दौरान गोपालपुर बालू घाट में ट्रैक्टर पलट गई।
- ट्रैक्टर से बाहर निकाला और अस्पताल ले जाने के लिए गाड़ी की खोजबीन करने लगा तब तक चालक की मौत हो गई।
NEWSTODAYJ : जामताड़ा थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में देर शाम को ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत हो गई । घटना के बारे में बताया जा रहा है कि गोपालपुर बालू घाट में बालू उठाव करने को लेकर ट्रैक्टर ले जा रहा था। उसी दौरान गोपालपुर बालू घाट में ट्रैक्टर पलट गई।
जिससे 24 वर्षीय चालक शिव शंकर सोरेन गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद ग्रामीणों ने चालक को किसी तरह ट्रैक्टर से बाहर निकाला और अस्पताल ले जाने के लिए गाड़ी की खोजबीन करने लगा तब तक चालक की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
वही 15 घंटे बाद मौके पर पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच-पड़ताल में जुट गई है। मृतक गोपालपुर गांव का रहने वाला है ।मृतक के पिता ने तीन लाख मुआवजा देने का मांग किया है। जामताड़ा जिले में एनजीटी के रोक के बावजूद विभिन्न नदी घाटों से धड़ल्ले से बालू का उठाव किया जा रहा है जिला प्रशासन मौन है।