Accident News – चुट्टू पाललु घाटी मैं गैस टैंकर पलटा रांची फोरलेन जाम
1 min read
चुट्टू पाललु घाटी मैं गैस टैंकर पलटा रांची फोरलेन जाम
NEWSTODAYJ : रामगढ़ रांची मार्ग पर स्थित चुट्टू पाललु घाटी में बुधवार को एलपीजी गैस टैंकर दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गया और टैंकर चालक घायल हो गया घायल चालक को आनन-फानन में रामगढ़ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया
और वही दुर्घटनाग्रस्त स्थान से कुछ दूरी पर आने जाने वाले वाहन को रोका गया जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गई वही क्रेन बुलाकर टैंकर को हटाया गया और पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई