Accident News : हाईवा और पिकअप वैन में जोरदार हुई टक्कर एक की मौत एक घायल
1 min read
NEWSTODAYJ : झारखंड के बोकारो जिले के बेरमो के नावाडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरी-बेरमो मेन रोड में बगजोबरा पुल के समीप रविवार अहले सुबह हाइवा व पिकअप वैन में जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में डुमरी निवासी वैन चालक अजय कुमार महतो की दर्दनाक मौत हो गई जबकि वैन मालिक सुरेश साव गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं हादसे के बाद हाइवा निकल गया। इधर, जानकारी मिलने के बाद नावाडीह थाना की पुलिस घटनास्थल पहुंच गई है। गैस कटर मशीन से वैन से चालक के शव को निकाला जा रहा था।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि पिकअप वैन से दोनों बेरमो थाना क्षेत्र अंतर्गत फुसरो सब्जी मंडी आ रहे थे। तभी बगजोबरा पुल के समीप तेज गति से आ रहे हाइवा ने अपनी चपेट में लिया। मालूम हो कि बेरमो क्षेत्र में हाइवा की रफ्तार जानलेवा बनती जा रही है। इसकी रफ्तार पर अंकुश लगाने की दिशा में परिवहन विभाग की ओर से ठोस कदम नहीं उठाए जाने से इस तरह की घटना पर रोक नहीं लग पा रही है। डुमरी विधायक सह मंत्री जगरनाथ महतो भी इस दिशा में ट्रांसपोर्ट वाहन एसोसिएशन को कुछ दिन पहले नसीहत दे चुके हैं परंतु हाइवा की रफ्तार कहर बरपा ही रही है