accident news:स्कूटी सवार महिला को ट्रक ने कुचला मौके पर ही हुई महिला की मौत,बड़ी संख्या में लोगो का लगा भीड़…
1 min read
accident news:स्कूटी सवार महिला को ट्रक ने कुचला मौके पर ही हुई महिला की मौत,बड़ी संख्या में लोगो का लगा भीड़…
धनबाद, गोबिंदपुर,जीटी रोड मोहन पेट्रोल पंप क्रासिग के पास ट्रक ने स्कूटी सवार महिला को कुचला मौके पर ही हुई महिला की मौत,बड़ी संख्या में लोगो का लगा भीड़,गोविदपुर थाना के समीप जीटी रोड पर शनिवार शाम को एक एलपी ट्रक ने स्कूटी सवार 32 वर्षीया शमीमा बानो को कुचल दिया। ट्रक शमीमा को करीब 20 से 30 फीट तक रगड़ते हुए ले गई जिसके कारन उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई।
महिला के गर्दन के ऊपरी भाग पर ट्रक का चक्का चढ़ गया था महिला वह स्कूटी से जा रही थी।
इस बीच निरसा की ओर जा रहे एलपी ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। शमीमा का मायका गांव भीतर गोविदपुर है।
वह मकबूल अंसारी की पुत्री एवं फहीम अंसारी की बहन है। उसकी शादी गोमो चोरापट्टी निवासी इमरान अंसारी के साथ हुई है।
महिला अंबिका ट्रैक्टर शोरूम में अकाउंटेंट का काम करती थी। सड़क पार करने के दौरान हुआ हादसा घटना की खबर सुनकर बड़ी संख्या में आसपास के लोग जुट गए।
फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में ले लिया है। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को शव सौंप दिया जाएगा