Accident news:ससुर का शव ले जा रहे दामाद की सड़क दुर्घटना में मौत,ड्राइवर की लापरवाही से हुआ हादसा
1 min read
NEWSTODAYJ_गोपालगंजः बरौली थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव के पास सड़क हादसा (Road Accident In Gopalganj) हुआ. जहां एनएच-27 पर एक एम्बुलेंस ट्रक में टकरा गई. जिससे एम्बुलेंस में सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत (Man Dead In Road Accident) हो गई. वहीं, दो लोग गम्भीर रूप से जख्मी हो गए. जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
यह भी पढ़े….Accident news:कन्टेनर की धक्के से चार लोग घायल,एक की मौत
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की सुबह गोरखपुर से विशुनपुर गांव निवासी राजकुमार साह अपने ससुर विश्वनाथ साह का शव लेकर सिंधवलिया थाने के शाहपुर गांव जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में एबुलेंस ड्राइवर को झपकी आ गई. जिससे एंबुलेंस एनएच-27 पर सोनबरसा के पास ट्रक से टकरा गई. जिससे एंबुलेंस में बैठे राजकुमार साह की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि ड्राइवर समेत दो लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गए.हादसा की सूचना पर पहुंची बरौली पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. जहां से डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने पर बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज सदर अस्पताल भेज दिया है.बताया जाता है कि मृतक के ससुर काफी दिनों से गोरखपुर में भर्ती थे. उनके मौत हो जाने के बाद परिजन एम्बुलेंस से शव को गोरखपुर से अपने घर ले जा रहे थे. तभी यह हादसा हुआ. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.