Accident news:मालगाड़ी के चपेट में आने से अज्ञात 60 वर्षीय बृध की घटनास्थल पर मौत
1 min read
NEWSTODAYJ_झरिया जोरापोखर थाना क्षेत्र के भौरा न्यु कालोनी गोमो आद्रा लाइन पोल संख्या 320/j 4 पर अज्ञात मालगाड़ी के चपेट में आने से अज्ञात 60 वर्षीय बृध की घटनास्थल पर ही मौत हो गई
इधर घटना की सूचना पाकर ट्रैक मैन एवं जीआरपी सुदामडीह थाना पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पहचान के लिए जुट गई है।
यह भी पढ़े….Dhanbad news:जिले की सहियाओं का दिवसीय धरना प्रदर्शन,बकाया वेतन की मांग
वही स्थानीय दिलीप रजक ने बताया कि जोरापोखर थाना क्षेत्र के भौरा न्यू कॉलोनी लाइन पर अज्ञात मालगाड़ी की चपेट में आने से लगभग 60 वर्षीय बृध की मौत हो गई है सुदामडीह पुलिस शव की पहचान में जुटी हुई है, और पोस्टमार्टम में भेजने की तैयारी कर रही है।
यह भी पढ़े…Accident news:ट्रैन से गिरकर कट जाने के कारण झरिया निवासी मोहन साव की हुई मौत…