Accident News:बाईक पर सवार पिता पुत्र आए ट्रक के चपेट में ,पुत्र की हुई मौत
1 min read
बाईक पर सवार पिता पुत्र की गैस लेकर लौटने के दौरान हुआ हादसा
NEWSTODAYJ_रांची:चान्हों थाना के बिजूपाड़ा चौक में तेज रफ्तार ट्रक ने बाईक पर सवार पिता पुत्र को अपने चपेट में लिया जिसमें पिता ट्रक से टकरा कर दूर जा गिरा, लेकिन उसके साथ बैठा उसका 6 साल का बेटा प्रीतम केरकेट्टा बाईक के साथ ट्रक के नीचे जा घुसा जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
यह भी पढ़े…..Dhanbad news: जबरन एक युवक युवती को भगा रहे कुछ लोगों को पुलिस ने पकड़ा
जानकारी के मुताबिक ग्राम हुरहुरी निवासी फिलमोन केरकेट्टा अपने छह साल के बेटे को साथ ले कर बाईक से गैस ले कर घर लौट रहा था उसी दौरान फिलमोन जैसे ही बिजूपाड़ा चौक पहुुंचा सामने से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने उसे जोर दार धक्का मार दिया जिससे फिलमोन दूर जा गिरा लेकिन बाईक में साथ बैठा उसका बच्चा 6 वर्षीय प्रीतम ट्रक के नीचे जा घुसा।
घटना के चश्मदीदों के मुताबिक ट्रक की रफ्तार काफी तेज थी जिससे मासूम की जान चली गई। हादसे के बाद मौके पर लोगों की गाड़ी जमा हो गई जिससे चौक पर तीनों रास्तों में कुछ देर तक जाम के कारण वाहनों की लंबी कतार लगी रही।
बाद में मामले की जानकारी मिलने पर चान्हों थाना प्रभारी बादल सदलबल मौके पर पहुंच कर स्थानीय लोगों की मदद से बच्चे के शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया और दुर्घटना ग्रस्त ट्रक व बाईक जब्त कर थाना भेज दिया गया। खबर लिखे जाने तक पुलिस उक्त ट्रक क नम्बर के आधार पर मालिक का पता लगाने व मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने की कार्रवाई में लगी हुई थी