
NEWSTODAYJ_पानीपत: पानीपत में रविवार देर शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया. पानीपत के नंगला गांव में एक तेज रफ्तार कैंटर ने खेत में बने मकान को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि मकान भर भरा कर (house fall in panipat) गिर गया. मकान गिरने से 2 बच्चों समेत 5 प्रवासी श्रमिक मलबे के नीचे दब गए. हादसे की चीख पुकार सुन ग्रामीण मौके पर पहुंचे और मलबे से दबे लोगों को निकाला. जिसके बाद घायलों को पानीपत अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं कैंटर चालक फरार हो गया.
यह भी पढे….Accident news:जबरदस्त टक्कर में दो गाड़ियों में लगी भयंकर आग,पुलिस ने बचाई ड्राइवर की जान
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि कैंटर चालक नंगला गांव में जा रहा था और उसकी गति बहुत तेज थी. पहले कैंटर पलटने-पलटते बचा और फिर मोड़ पर खेतों में बने मकान के ऊपर चढ़ गया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मकान की छत नीचे आ गिरी और मकान में सो रहे दो बच्चों सहित पांच लोग मकान के मलबे के नीचे दब गए. ग्रामीणों की मदद से मकान में दबे सभी लोगों को बाहर निकाला गया और अस्पताल में पहुंचाया गया. फिलहाल कैंटर चालक मौके से फरार हो गया है, पुलिस ने फरार कैंटर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.