Accident news:ट्रक ने बाइकसवार युवक को मारी टक्कर,मौके पर हुई मौत
1 min read
NEWSTODAYJ_सारणः बिहार के छपरा में एक बार फिर तेज रफ्तार (Road Accident In Chapra) ने कहर बरपाया है. जहां फोर लेन स्थित मुसेहरी पोखरा के पास एक ट्रक ने बाइकसवार युवक को टक्कर मार दी. घटना में बाइकसवार युवक की मौके पर ही मौत (Youth Dead In Saran) हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
बताया जाता है कि मृतक का नाम जीतेश कुमार, उम्र करीब 20 साल है. लोगों के अनुसार मोटरसाइकिल सवार अपने घर रामनगगर साढ़ा ढाला जा रहा था, तभी तेज गति ट्रक की चपेट में आ गया और उसकी वहीं पर मृत्यु हो गई. उसके बाद घटना से आक्रोशित लोगों ने एसएच 90 को जामकर अपना विरोध जताया.
यह भी पढ़े….Accident news:भीषण हादसे में एक युवक की मौत,तीन लोग गंभीर रूप से घायल
घटना की खबर सुनकर परिजन घटनास्थल पहुंचे. मृतक के भाई और मां का रो-रोकर बुरा हाल था. घटना को अंजाम देकर ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. वहीं इस घटना के बाद लोगों ने छपरा मोहम्मदपुर स्थित नेशनल हाईवे को जाम कर विरोध किया.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और स्थानीय लोगों को समझाने का प्रयास किया. प्रशासन और बुद्धिजीवियों के समझाने बुझाने पर लगभग दो घण्टे बाद आवागमन बहाल हुआ. उसके बाद पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा और आगे की कार्रवाई में जुट गई.