Accident News:ऑटो ने मारा टक्कर, बाइक सवार युवक की हुई दर्दनाक मौत
1 min read
NEWSTODAYJ_बोकारो:जरीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत गांगजोरी के डोमानाला के तीन मुहाने चौक के पास गुरुवार की शाम सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई।हादसा मालवाहक ऑटो की टक्कर से हुआ। टक्कर के बाद ऑटो सड़क पर पलट गया और उसपर लोड मछली का जीरा (छोटी मछली) सड़क पर बिखर गईं।
युवक अपने ससुराल जा रहा था और इसी बीच सामने से आ रहे ऑटो ने टक्कर मारी। इधर, घटना के बाद ऑटो को मौके पर छोड़ ड्राइवर भाग निकला।मृतक की पहचान कसमार थाना क्षेत्र के सोनपुरा के पिरूवाटांड़ निवासी धीरन उर्फ दूरन सिंह (36) के रूप में की गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, यह हादसा टर्निंग पर हुआ।मालवाहक ऑटो मछली का जीरा लोड कर गांगजोरी से आरहा था। जबकि बाइक सवार धीरू जैनामोड़ से होते हुए अपने ससुराल चिलगड्डा जा रहा था। वहीं, घटना की सूचना पर जरीडीह पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया।