Accident : भीषण सड़क हादसा ट्रक और बाइक में भीषण टक्कर , मोटरसाइकिल हुआ कई टुकड़े , एक कि मौत , दो की नाजुक हालात…
1 min read
Accident : भीषण सड़क हादसा ट्रक और बाइक में भीषण टक्कर , मोटरसाइकिल हुआ कई टुकड़े , एक कि मौत , दो की नाजुक हालात…
NEWSTODAYJ : रामगढ़ जिले के पतरातू मार्ग ताला टांड के पास ट्रक और बाइक में भीषण टक्कर हो गई। इस टक्कर में एक शख्स की मौत और एक गंभीर रूप से घायल हो गए।वहीं, दो लोग बुरी तरह घायल हो गए और उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
बाइक में तीन लोग सवार थे और टक्कर इतनी जोरदार थी कि मोटरसाइकिल के कई टुकड़े हो गए।एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है।दो की हालत गम्भीर हो गई।ग्रामीणों ने घटना की सूचना पतरातू थाना पुलिस को दी।घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी दुर्गा प्रसाद मण्डल सदलबल घटना स्थल पर पहुच कर घायलों को पतरातू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
भेज जंहा प्राथमिक उपचार के बाद दो घायलों की स्थिति को देखते हुए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया।तीनो बाइक सवार में 26 वर्षीय शेखर वर्मा की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है।वहीं, दूसरा बबलू पांडेय और 27 वर्षीय अमर की हालत नाजुक बताई जा रही है।