न्यूज़ टुडे झारखंड/बिहार(Koderma) कोडरमा जिले के चंदवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत चंदवारा बाजार के समीप दो मोटरसाइकिल की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हो गये। मिली जानकारी के अनुसार बांसडीह मरकच्चो निवासी 55 वर्षीय बंसी धोबी पिता स्व खेदन धोबी अपनी पत्नी के साथ मोटरसाइकिल से चंदवारा बाजार कुछ काम से आये थी, इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही मोटरसाइकिल से सीधी टक्कर हो गई।
जिसमें दोनों मोटरसाइकिल पर सवार चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।घटना के बाद चंदवारा थाना पुलिस सभी घायलों को सदर अस्पताल लाया, जहां इलाज के पश्चात् चिकित्सकों ने बंसी धोबी को मृत घोषित कर दिया। वहीं अन्य सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया।
घायलों में बांसडीह निवासी 50 वर्षीय मालती देवी, चंदवारा निवासी 17 वर्षीय निशांत पांडेय पिता निर्गुण पांडेय व 15 वर्षीय कपिल कुमार पिता नकुल शर्मा चंदवारा शामिल हैं।