9 September 2024

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहुचेंगे धनबाद व झरिया,परिसदन भवन व “श्रीरामकथा” कार्यक्रम में करेंगे शिरकत…

Ad Space

न्यूज़ टुडे झारखंड/बिहार(Koderma) कोडरमा जिले के चंदवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत चंदवारा बाजार के समीप दो मोटरसाइकिल की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हो गये। मिली जानकारी के अनुसार बांसडीह मरकच्चो निवासी 55 वर्षीय बंसी धोबी पिता स्व खेदन धोबी अपनी पत्नी के साथ मोटरसाइकिल से चंदवारा बाजार कुछ काम से आये थी, इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही मोटरसाइकिल से सीधी टक्कर हो गई।

SSP धनबाद से मिले ह्युमन राइट्स मिशन के एक प्रतिनिधि मंडल,जिले के विभिन्न समस्याओं को लेकर किया चर्चा…

जिसमें दोनों मोटरसाइकिल पर सवार चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।घटना के बाद चंदवारा थाना पुलिस सभी घायलों को सदर अस्पताल लाया, जहां इलाज के पश्चात् चिकित्सकों ने बंसी धोबी को मृत घोषित कर दिया। वहीं अन्य सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया।

Jharia News : तिसरा पुलिस दुर्गा पूजा में व्यस्त,कोयला तस्कर जैकी, दीपक और कुणाल अवैध कोयला का कर रहा भंडार,वीडियो हुआ वायरल…

घायलों में बांसडीह निवासी 50 वर्षीय मालती देवी, चंदवारा निवासी 17 वर्षीय निशांत पांडेय पिता निर्गुण पांडेय व 15 वर्षीय कपिल कुमार पिता नकुल शर्मा चंदवारा शामिल हैं।

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"