5 December 2023

न्यूज़ टुडे झारखंड/बिहार (Dhanbad)धनबाद जिले के धैया बरवाअड्डा मैन रोड जैन मंदिर के सामने देर रात एक स्विफ्ट कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। गाड़ी पंजीकरण बोकारो का है। ऑनलाइन चेक करने से गाड़ी सुनीता कुमारी की है।हालांकि गाड़ी सिर्फ बाहर से ही क्षतिग्रस्त हुई थी। कर के अंदर का आगे साइड का दोनों एयरबैग खुल चुका था और कार के चारों तरफ देखने के बाद कहीं भी खून के धब्बे नहीं दिखाई दिए.

Ad Space

Durga Puja 2023 : दुर्गा पूजा मंडप पर कोलाबऊ की स्थापना के साथ महासप्तमी की हुई पूजा अर्चना…

दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी सड़क किनारे गाड़ी लगी हुई थी, गाड़ी के टूटे पुर्जे अगल-बगल बिखरे हुए थे और तब तक अंदर बैठे लोग वहां से जा चुके थे। अभी कुछ महीनो से धैया रोड चर्चा का विषय बना हुआ है। इससे पहले रानी बांध तालाब के पास दुर्घटनाएं होती रहती थी।

Accident : दर्दनाक सड़क हादसा में दुकान संचालक की हुई मौत,एक घायल…

लेकिन वहां तत्काल उपाय निकालकर रोड को बनाया जा रहा है। अभी भी सिटी सेंटर से लेकर बरवाअड्डा किसान चौक तक रोड पूरी तरह से नहीं बन पाया है सड़के अभी भी अधूरी है, गड्ढे अभी भी बरकरार हैं।

दुर्गा पूजा समारोह में परिवार के साथ काजोल ने मां दुर्गा का ली आशीर्वाद,साड़ी लुक में हुई वायरल देखें वीडियो…

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"