Accident : सड़क पर बने गड्ढे के कारण अनियंत्रित होकर पलटी ट्रक , चालक व खलासी सुरक्षित…
1 min read
Accident : सड़क पर बने गड्ढे के कारण अनियंत्रित होकर पलटी ट्रक , चालक व खलासी सुरक्षित…
- काफी देर तक ट्रक के अंदर फंसे रहे चालक एवं खलासी
- ट्रक की सुरक्षा काे लेकर मसलिया पुलिस ने चाैकीदाराें की लगा दी है ड्यूटी
NEWSTODAYJ दुमका : दुमका-नाला मुख्य सड़क पर लिपिडंगाल तीखा मोड़ के पास रविवार काे एक ट्रक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हाे गया।हालांकि इस दुर्घटना मे ट्रक के चालक और खलासी बाल-बाल बच गए।जानकारी के मुताबिक नाला की ओर से एक एलपी ट्रक (युपी 20 एटी-4475 ) फीबर ब्लक लोड कर दुमका जा रही थी।
यह भी पढ़े…Politics News : पूर्व विधायक का बेटा एवं दर्जनों कार्यकर्ता हुए भाजपा में शामिल…
इसक्रम में मसलिया थाना क्षेत्र के लिपिडंगाल तीखा मोड़ पर अनियंत्रित हाे गई।जानकाराें की माने ताे उक्त स्थल पर बीच सड़क गिट्टी उखड़ कर गड्ढा बन गया है।सुबह के करीब पांच बजे उसी गड्ढे में चक्का गिरने पर ट्रक अनियंत्रित हो गया।ट्रक की स्टाॅरिंग फेल हो जाने पर सड़क किनारे ट्रक पलट गई।
यह भी पढ़े…Politics News : सोनिया गांधी ने कहा,पार्टी नेता चुनें अपना नया अध्यक्ष…
इस घटना के बाद चालक और खलासी काफी देर तक ट्रक के अंदर ही फसे रहे।काफी मशकत के बाद ट्रक के आगे का शीशा को तोड़कर दोनों बाहर निकले पाये।घटना की सूचना मिलते ही मसलिया पुलिस ने दो चैकीदाराें की डियूटी दुर्घटनाग्रस्त ट्रक के पास लगा दिया है, ताकि ट्रक एवं उसमे लोड समान सुरक्षित रह सके।