27 July 2024

अवैध कारोबार : सरेआम बिक्री हो रहा बारूद,बड़ी घटना का दे रहा न्योता,जाने कहा-कहा अवैध बिक्री है जारी…

Ad Space

झारखंड राज्य के गिरिडीह जिले में शनिवार सुबह अलग अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप में घायल हो गए हैं।न्यूज़ टुडे वाहन चालकों से अनुरोध करती है कि आप वाहन चलाने समय सतर्क रहें।क्योंकि जब आप घर से निकलते हैं तो आपके परिवार घर आने का इंतज़ार करते है।त्योहार का समय सड़क में भीड़ भाड़ रहता ही है।पर सतर्कता बरतने की अति आवश्यकता है।गिरिडीह के बगोदर थाना इलाके के बगोदर सरिया रोड स्थित अंबाडीह मोड़ में हुई एक घटना में गैस सिलेंडर से लदे ट्रक और वैगनआर के बीच हुई टक्कर में कार सवार मंजलाडीह निवासी युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए। फिलहाल तीनों घायलों का इलाज चल रहा है।वहीं मुफ्फसिल थाना इलाके में हुए एक अन्य सड़क हादसे में स्थानीय न्यूज चैनल के कैमरा मैन मनोज कुमार राम के पिता सरयू राम को अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दिया। घटना के बाद सरयू राम को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के क्रम में डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि वह सुबह दुकान खोलने घर से सिहोडीह जा रहे थे। इसी दौरान एक अज्ञात ट्रक सरयू राम को टक्कर मार कर फरार हो गया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए और अस्पताल में इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई।

स्पेशल दिवाली : झारखंड वासी व देशवासी रविवार को करेंगे धमाल पर झारखंड पुलिस की कामल जारी…अपराधी गतिविधियों पर नजर…

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"