
न्यूज़ टुडे झारखंड/बिहार(Dhanbad) धनबाद जिले में बढ़ते आपराधिक घटना जल्द लगाम लगाने की मांग को लेकर धनबाद बीजेपी MLA यानी विधायक राज सिन्हा ने किया है।और नही तो बहुत जल्द अनिश्चितकालीन धरना पर बैठने का ऐलान खुली मंच से किया है।बतादें की बीते रात अज्ञात अपराधियों ने बैंक मोड़ स्थित एक व्यवसाय को गोली मारकर घायल कर दिया था।
इस घटना के बाद व्यवसाय वर्ग आक्रोशित होकर आज रविवार को रणधीर वर्मा चौक पर महाधरना कर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन कर रहें।इसी महाधरना का समर्थन में पहुचे MLA राज सिन्हा ने खुली मंच से एलान करते हुए कहा कि धनबाद में बढ़ती आपराधिक घटनाओं के विरोध में आज रणधीर वर्मा चौक पर महाधरना प्रदर्शन में सम्मिलित हुए है।इसका समर्थन करते है।जिले में बढ़ती घटनाओं पर पुलिस जल्द लगाम ना लगने की स्थिति में खुद अनिश्चितकालीन धरना पर बैठने का हिदायत खुले मंच के माध्यम से दिए है।