Aag: शॉर्ट सर्किट से घर में लगी भीषण आग:12 वर्षीय पुत्र घर में ही सो रहा था बड़ी घटना होने से टला…
1 min read
Aag: शॉर्ट सर्किट से घर में लगी भीषण आग:12 वर्षीय पुत्र घर में ही सो रहा था बड़ी घटना होने से टला…
NEWSTODAYJ: झरिया थाना अंतर्गत लिलोरी पत्थरा बालूगद्दा में शॉर्ट सर्किट से एक घर में भीषण आग लग गई, जिससे पंखे, कपड़े खपरैल बर्तन व अन्य कीमती सामान जलकर स्वाहा हो गया। जिस वक्त घर में आग लगी थी,उस वक्त ममता देवी के 12 वर्षीय पुत्र घर में ही सो रहा था। आग को देख कर शोरगुल करने लगा। बच्चे के साथ किसी तरफ का कोई नुकसान नही हुआ है। लेकिन इस अग्निकांड में करीब हजार रुपए की क्षति हुई है। बता दे कि ममता देवी के घर से सटे कई और भी बस्ती हैं, स्थानीय लोगो की सूझबूझ से आग बुझाया गया। नही तो एक बड़ी घटना घट सकती थी।
यह भी पढ़े।
लिलोरी पथरा बालूगद्दा निवासी ममता देवी के घर में शॉर्ट शर्किट से घर में आग लग गयी। मुहल्ले के लोग आग बुझाने दौड़े, मोहल्ले के लोगों ने मिलकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन धीरे-धीरे आग ने उग्र रूप धारण कर लिया। आग में गृहस्थी का का पूरा सामान जलकर खाक हो गया। इस संबंध में पीड़ित परिवार ममता देवी ने बताया कि दो दिन पहले अपना गांव बिहार बढ़ई गये थे, स्थानीय लोगो ने फोन करके सुचना दिया कि घर में अचानक आग लग गया हैं। सुचना पाकर घर पहुचीं तो देखा की घर में रखा सारा सामान जल कर राख हो गया। कांग्रेस नेता प्रीतम रवानी ने कहा कि बहुत ही दुखद घटना हैं। पीड़ित परिवार का घर में रखे सामान पूरा जल चूका हैं। पीड़ित परिवार को अस्वशान देते हुए कहा कि झरिया सीओ और झरिया विधयाक से हर संवभ मदद दिला जाएगा