A good one : बच्चो ने अपने हांथो से मास्क बनाकर , सफाईकर्मी के बीच वितरण किया…
1 min read
A good one : बच्चो ने अपने हांथो से मास्क बनाकर , सफाईकर्मी के बीच वितरण किया…
NEWSTODAYJ : देवघऱ के निगम डिपो में आज एक नई पहल की गई जब बच्चो ने अपने हांथो से मास्क बनाया और इसे निगम के सफाई कर्मियों के बीच वितरित किया कास्टर टाउन के डीएवी पब्लिक स्कूल के बच्चों के बीच एक मास्ट बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसके बाद सैकड़ों की संख्या में बच्चों ने मास्क बनाए और उसी स्कूल में जमा करा दिया इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने नई पहल करते हुए.
इस मास्क को पहले देवघर नगर निगम के सफाई कर्मियों के बीच वितरित किया स्कूल के प्रिंसिपल कृष्ण कुमार ने कहा कि बच्चों की यह पहल बेकार ना जाए इसके लिए निगम के सफाई कर्मियों के बीच इनकी बनाई मास के वितरित की गई है प्रिंसिपल ने कहा कि बच्चों की प्रतिभा को इन सफाई कर्मियों के बीच वितरित कर उनका सम्मान किया गया है निगम के सफाई कर्मियों के सिटी मैनेजर अजय नाथ झा ने कहा कि बच्चों द्वारा या पहल काफी सराहनीय है।
सफाई कर्मियों के लिए सुरक्षा कवच के रूप में मांस के देना एक सार्थक पहल कही जा सकती है साथ ही बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए इन लोगों ने कामना भी की है।