8 September 2024
अपराध : ढुल्लू महतो व रागिनी सिंह समर्थकों के बीच हुई मारपीट के मामले में FIR दर्ज,घायलों का इलाज जारी… https://newstodayjharkhand.com/apradh-dhulloo-mhto-v-raginee-sinh-smrthkon-ke-beech-huee-marpeet-ke-mamle-men-fir-drj-ghaylon-ka-ilaj-jaree/

पारस राय(ढुल्लू समर्थक)

Ad Space

NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के लोयाबाद थाना अंतर्गत एकड़ा शिव मंदिर के समीप बीते दिनों ढुल्लू महतो व रागिनी सिंह समर्थकों के बीच हुई मारपीट मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।बताया जाता है कि पुलिस ने SNMMCH में भर्ती ढुल्लू समर्थक पारस राय के फर्द ब्यान पर केस दर्ज किया है।अपने फर्द ब्यान में पारस ने बताया कि सोमवार की शाम साढ़े सात बजे वह एकड़ा शिव मंदिर के समीप टहल रहा था तभी उसके फुफेरा भाई यशवंत दवा लेने के लिए लोयाबाद की ओर निकला.इतने में एकड़ा सेंट्रल स्टोर के पास 10 – 15 लोगो ने यशवंत को घेरकर कहा सुनी करने लगे.उसी दौरान सतेंद्र केवट ने तलवार से यशवंत के सिर पर वार कर दिया,जिससे यशवंत गंभीर रूप से घायल हो गया।जब पारस और अनिल पासवान बीच बचाव करने गए तो सतेंद्र केवट,सुजीत केवट,सूरज केवट सहित अन्य लोगों ने इनलोगो पर भी हमला कर दिया।परिजनों व पुलिस को आता देख वे लोग भाग गए.पुलिस ने मामले में कांड संख्या 36/23 दर्ज कर आगे की करवाई शुरू कर दी है।वहीं दूसरे पक्ष द्वारा पुलिस को अब तक को लिखित शिकायत नही की गई है।दूसरे पक्ष के लोग फरार बताए जा रहे है।वहीं इस संबंध में लोयाबाद थाना प्रभारी राजन कुमार राम ने बताया की पारस के फर्द बयान पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है।पुलिस एकड़ा में कैंप किए हुए है.जल्द ही अभियुक्त गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।अफ़वाहों पर लोग ध्यान ना दे।

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"