Dhanbad News : ग्रामीणों ने अवैध कचरा गोदाम के पास से दो लोहा चोरों को रंगे हाथ पकड़ा पुलिस को किया गया सुपुर्द
1 min read
Views : 2134
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के टुंडी थाना क्षेत्र के बुधवार को टुंडी बाजार और मिश्रा टोला मलियाडीह के पुलिया के समीप दो लोहा चोरों को रंगे हाथ पकड़ कर टुंडी थाना पुलिस के हवाले कर दिया वही ग्रामीणों ने बताया कि टुंडी के परसाटाँड से चोरी की गई बेलगाड़ी जिसमें लोहे के पहिए लगे हुए थे उसे बेचने के लिए मोहन लाइन होटल के सामने वर्षों से अवेध चल रही कचरा गोदाम में बेचने के लिए ले जा रहा था।
वही बेलगाड़ी मालिक को जब पता चला कि बेलगाड़ी चोरी हो गई है बेलगाड़ी मालिक ने चोरों को पकड़ने के लिए लोहा गोदाम के आसपास निगरानी के लिए ग्रामीणों को अलर्ट पर रखा था मालिक की यह रननीति कम माई और लोहा गोदाम के 20 मीटर पहले ही चोरों को चोरी की गई बेलगाड़ियों के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया और टुंडी थाना की पुलिस को सुपुर्द कर दिया वही टुंडी थाना की पुलिस ने आरोपियों को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुटी हुई है