Dhanbad News : जिले के महिला थाना में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट,जांच में जुटी पुलिस
1 min read
जिले के महिला थाना में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट,जांच में जुटी पुलिस
NEWSTODAYJ – धनबाद जिले में स्थित महिला थाना में रविवार को एक हाई वोल्टेज ड्रामा होता दिखा गया। जहां दो पक्ष आपस में नोकझोंक हो कर पुलिस पदाधिकारियों की मौजूदगी में मारपीट करने लगे। वही थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों ने दोनों पक्षों को मारपीट करने से रोकते और बीच-बचाव करते देखे गए।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि तीसरी थाना क्षेत्र के सरफराज नामक व्यक्ति ने एक पत्नी के रहते दूसरी महिला से शादी रचा ली थी। जिसके संबंध में महिला थाना में मामला दर्ज कराया गया था। उसी मामले की जांच में आज दोनों पक्ष को बुलाया गया था। जहां पहली पत्नी और दूसरी आमने-सामने हो गए।
इस दौरान एक पक्ष ने सरफराज के ऊपर चप्पल की बौछार शुरू कर दी। इस मारपीट में पति सरफराज और दोनों महिलाओं को चोट लगी है।फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।