8 कोरोना पॉजिटिव मरीज ने जीती जंग, कोविड-19 अस्पताल से लोगों को दी गई विदाई : उपायुक्त…
1 min read
NEWSTODAYJ : जामताड़ा जिले के लिए राहत भरी खबर। लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीज जीत रहे हैं जंग । आज 8 लोगों ने कोरोना को मात दी है। इसकी जानकारी जिले के उपायुक्त गणेश कुमार ने दी है। जिले में कुल 28 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए थे। जिनमें से 21 लोगों ने कोरोना की जंग जीत ली है। शनिवार को 8 लोगों को स्वस्थ होने के बाद कोविड-19 अस्पताल से छुट्टी दे दी गई । कोरोना काल में जिले के लिए यह राहत भरी खबर है। कोविड-19 अस्पताल उदल बनी में आइसोलेट किए गए 8 पॉजिटिव मरीजों के रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें 14 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन में रहने का निर्देश देते हुए एंबुलेंस से घर तक पहुंचाया गया ।मौके पर उप विकास आयुक्त अनुमंडल पदाधिकारी डॉ अजीत दुबे डॉ दुर्गेश झा डॉक्टर साही और मेडिकल टीम के पदाधिकारी और कर्मचारी उपस्थित हुए।
यह भी पढ़े…
पुलिस को मिली बड़ी सफलता , वाहन चोरी के सरगना के साथ कई लोग गिरफ्तार…
उप विकास आयुक्त और अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी लोगों को प्रमाण पत्र और ताली बजा कर विदा किया ।जामताड़ा जिले के लिए लगातार राहत भरी खबर प्राप्त हो रही है ।जिले में कूल 28 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए थे। जिनमें से पूर्व में ही 13 लोगों ने जंग जीत चुके थे और आज 8 लोगों ने कोरोना को मात दी है। अब जिले में कूल 7 पॉजिटिव के एक्टिव मामले हैं इसकी जानकारी जिले के उपायुक्त गणेश कुमार ने दी है उन्होंने कहा कि 7 लोगों का कोविड-19 अस्पताल में इलाज की जा रही है वह लोग ही जल्द ही स्वस्थ होकर कोरोना को मात देकर अपने घर वापस लौटेंगे।