PMCH:मोहम्मद साहब के जन्म दिन पर मुस्मिल युथ कमिटी ने पीएमसीएच में किया फल वितरण…
1 min read
PMCH:मोहम्मद साहब के जन्म दिन पर मुस्मिल युथ कमिटी ने पीएमसीएच में किया फल वितरण…
NEWSTODAYJ धनबाद:मुस्लिम युथ कमेटी की ओर से कोरोना के प्रकोप को देखते हुए धनबाद के पीएमसीएच में मरीजों के बीच फल का वितरण किया और शांति सौहार्द से बरावाफात को मनाया गया
आज मुस्लिम समाज के लोगो ने मोहम्मद साहब के जन्म दिन के दिन हर तबके के लोगो से मिल कर दिल का हाल जाना एवं मोहम्मद साहब के कहे रास्ते पर चले
क्लिक कर यह भी पढ़े।
Eid Milad-un-Nabi : हेमंत सोरेन ने देश एवं राज्यवासियों को ईद मिलाद-उन-नबी की शुभकामनाएं दी…
वहीँ मुस्लिम युथ कमेटी के युवा मोहम्मद इरशाद आलम अपने साथियों के साथ मिल कर पूरे हस्पताल में इलाजरत लोगो से मिल कर हाल जाना एवं फल वितरण किए।मीडिया से बात करते हुए मोहम्मद इरशाद ने बताया के एक दूसरे का काम आना ही इंसानियत है।
हमेशा हर इंसान को किसी जरूतरमंद इन्शान का काम आना चाहिए