Congress Party:शाहिदा कमर एक कर्मठ एवं झुझारू नेत्री:आने वाले चुनाव में मिलेगा मेहनत का फल:डॉ अजय कुमार
1 min read
यहाँ देखे वीडियो।
Congress Party:शाहिदा कमर एक कर्मठ एवं झुझारू नेत्री:आने वाले चुनाव में मिलेगा मेहनत का फल:डॉ अजय कुमार
NEWSTODAYJ:धनबाद:झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने गत दिन हुई जिलाध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह के धर्मपत्नी के निधन पर दुख प्रकट किया एवं कांग्रेस जनों से मिलकर संगठनात्मक मजबूती पर चर्चा-परिचर्चा की।
आप को बतादे एक एक कर सारे कार्यकर्तागण से मिले एवं पार्टी के प्रति सभी कार्यकर्ताओं को हौसला देते हुए कॉग्रेस की राह पर चलने को कहा
यह भी पढ़े
Dhanbad News : मुखिया ने दिखाई दबंगई , ASI से हुई हांथापाई , मूकदर्शक बने रहे लोग…
डॉक्टर अजय कुमार ने कहा केंद्र सरकार द्वारा पारित तीन कृषि बिल पारित कर देश को छलने का काम किया है, केंद्र की इस पारित बिल के विरुद्ध में सड़क से लेकर सदन तक जोरदार आंदोलन की जाएगी
यह भी पढ़े।
सारे लोगो से मिलने के बाद डॉक्टर अजय कुमार पहुचे कॉग्रेस नेत्री शाहिदा कमर के घर जहाँ शाहिदा कमर के लोगो ने फूल मालो से स्वागत किया एवं शाहिदा कमर जिंदाबाद के नारे भी लगाए वहीँ डॉक्टर अजय कुमार ने मीडिया से बात करते बताया के शाहिदा कमर एक मेहनती एवं ईमानदार नेत्री है आने वाले चुनाव में शाहिदा कमर को मेहनत का फल मिलेगा