Dhanbad news.इंसानियत की मिशाल सड़क पर पड़े शव को उठा घर वालो को किया सुपर्द
1 min read
Dhanbad news.इंसानियत की मिशाल सड़क पर पड़े शव को उठा घर वालो को किया सुपर्द…
NEWSTODAYJ:धनबाद:दर्शल आज की मतलबी दुनिया मे कौन किसके लिए जीता है,पर अभी भी इंसानियत जिंदा है भूली मोड़ के पास कई घँटों से एक वृद्ध की शव पड़ा रहा लोग देखते रहे पर किसी ने कोई सुध तक नही ली लोग आते जाते रहे शव पड़ा रहा तभी नया बाजार के रहने वाले मोहम्मद इरसाद की नज़र पड़ी इरशाद ने इंसानियत दिखाते हुए आस पास के लोगो से बात की तब पता चला के मृत व्यक्ति का परिवार राहमतगंज पण्डारपल्ल का है
यह भी पढ़े।
Crime News : युवक की सिर कूच कर हत्या, नाले से शव बरामद ,अब तक शव की पहचान नहीं हो पाई…
Crime News : युवक की सिर कूच कर हत्या, नाले से शव बरामद ,अब तक शव की पहचान नहीं हो पाई…
फ़ौरन उसके घर वालो से संपर्क कर इसकी जानकारी दी एम्बुलेंस एवं बैंक मोड़ थाने को इसकी जानकारी दी फिर शव को खुद उठा कर घर वालो के हवाले किया फिलहाल शव को पोस्मार्टम के लिए धनबाद के पी एम सी एच भेज दिया गया है।