Illegal doda smuggling : अबैध डोडा की बड़ी खेप पुलिस ने किया तस्कर को गिरफ्तार…
1 min read
Illegal doda smuggling : अबैध डोडा की बड़ी खेप पुलिस ने किया तस्कर को गिरफ्तार…
NEWSTODAYJ : सरायकेला जिला के कुचाई थाना क्षेत्र के जोबाजंजीर में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर अवैध डोडा की बड़ी खेप पकड़ी है। एक पिकअप वैन में 70 बोरी में 630 किलो अवैध डोडा, पचास हजार नकद, तीन मोबाईल व सीम बरामद हुआ। इस दौरान दो अवैध कारोबारी गिरफ्तार किये गये। साथ ही दो कारोबारी भागने में सफल रहे।
इस बारे में जानकारी देते हुए एसपी मोहम्मद अरसी ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी। जिसके बाद एसडीपीओ राकेश रंजन के नेतृत्व में छापेमारी दल गठन कर बड़ी मात्रा में अवैध डोडा बरामद हुआ। बीते जून महीने में भी पुलिस ने काफी मात्रा में अफीम, डोडा व शराब जब्त किया था। यह पुलिस के लिए बड़ी सफलता है।