dushkarm news,पासपोर्ट बनाने के नाम पर तलाकशुदा महिला से दुष्कर्म
1 min read
dushkarm news,पासपोर्ट बनाने के नाम पर तलाकशुदा महिला से दुष्कर्म
NEWSTODAYJ:गोमिया (बेरमो)। एक 35 वर्षीय तलाकशुदा महिला को पासपोर्ट बनाने के नाम पर बोकारो ले जाने के नाम से जबरन दुष्कर्म करने के मामला का पर्दाफाश हुआ है। इस बाबत गोमिया थाना में सोमवार को पीड़िता के लिखित बयान पर मामला दर्ज किया गया है। पीड़ित महिला गोमिया प्रखंड के चतरोचट्टी थाना अंतर्गत ग्राम नरकंडी गांव के पंचायत की रहने वाली है।
यह भी पढ़े।
Planning policy : आज शत-प्रतिशत झारखंड के मूल वासियो की नौकरियां खतरे में – अमर बाउरी…
बलात्कार का शिकार उक्त महिला को विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के नवादा निवासी मो. आशिक अंसारी 19 सितंबर को उक्त महिला के घर पहुंचा और पासपोर्ट बनाने के लिए बोकारो जाने का झांसा देकर उसे मोटरसाइकिल में बैठाकर स्वांग हवाई अड्डा ले आया और जबरन उसके साथ बलात्कार किया और धमकी दी।
अगर किसी को कुछ बताया तो अंजाम बहुत बुरा होगा तत्पश्चात उक्त महिला को वापस उसके गांव नरकंडी पहुंचा दिया। गोमिया थाना प्रभारी विनय कुमार के अनुसार 101/20 दर्ज किया गया है। मामले की जांच कर अभियुक्त को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।