65 दुकानों में छापामारी पांच दुकानों में पॉलीथिन बैग बरामद
1 min read
न्यूज टुडे
झारखंड बिहार
जमशेदपुर।
जमशेदपुर : मानगो में 151 दुकानों में पॉलीथिन बैग की सघन तलाशी ली गई। इसमें से नौ दुकानों में पॉलीथिन पकड़ी गई।
इन दुकानदारों से कुल 8700 रुपये का जुर्माना वसूला गया।
डिमना चौक पर एक दुकान पर जब छापा मारा गया तो दुकानदार बचने के लिए पॉलीथिन बैग लेकर पीछे की तरफ से निकल भागा। लेकिन, बाद में उसे दौड़ा कर पकड़ लिया गया।
डिमना चौक के बाद नगर प्रबंधकों ने एनएच 33 स्थित विकास की चाय की दुकान से पॉलीथिन बैग बरामद किया। लंच के बाद तकरीबन तीन बजे मानगो चौक से छापामारी शुरू हुई।
यहां चार दुकानों से पॉलीथिन बरामद की गई। डिमना रोड पर तीन दुकान पर पॉलीथिन मिली। विशाल मेगा मार्ट की भी जांच हुई लेकिन यहां भी पॉलीथिन नहीं मिली।
मानगो अक्षेस के नगर प्रबंधकों ने सबसे पहले एनएच 33 स्थित बिग बाजार में जांच की। यहां पॉलीथिन बैग नहीं मिला। इसके बाद नगर प्रबंधक शफीउर्रहमान, दिनेश्वर यादव और निशांत कुमार डिमना चौक पहुंचे।
यहां तकरीबन 65 दुकानों में छापामारी की गई। इनमें से पांच दुकानों में पॉलीथिन बैग बरामद हुए। एक दुकानदार तो पॉलीथिन बैग लेकर निकलने की फिराक में था लेकिन, उसे दबोच लिया गया। मानगो अक्षेस के विशेष अधिकारी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता ने बताया कि पॉलीथिन पकड़ने का अभियान लगातार जारी रहेगा।
रखे आप को आप के आस पास के खबरों से आप को आगे,newstodayjharkhand.com watsaap9386192053